Threads of time...
Tuesday, August 26, 2008
एक आरजू
काश कोई ऐसा होता,
जो हौले से दिल को छु जाता
आता नज़र हर तरफ़ हर जगह
बंद आँखों में सपना जैसा
जब जागो तो एक सच सपना
काश वो हमें याद करता हर लम्हा
हर पल, एक खूबसूरत से अहसास से
हर पल साथ निभाता, कभी दूर नही जाता
काश कोई ऐसा होता, जो लव्ज बोलने से पहले
हमारी बात जान जाता, कुछ एस तरफ़ हमें पहचानता
हर तकलीफ से हमारी वो टकरा जाता,
गुलाब का फूल हाथ में लिए
हमारे अश्को को पि लेता अमृत समझ क्रर
यह इंतज़ार उस एक के आने का इस कदर बर गया हम में
की न रातो को चैन है, न दिन में करार
ढूँढ़ते है हम उसे अहातों में चीराग लिए
एक दिन आएगा, जब हम इस आरजू की रख हाथ में लिए,
थक करर पेरो पर गिर जायेगे
और वो हमे बिन देखे हुए आगे बर जायेगे
ऐ खुदा वो लम्हा मत लाना,
हमे हमारी आरजू से जरूर मिलाना
Labels: वो कभी तो आयेंगे
Purple Lily
Wraped in purple draps
Eyes so intent
Brilliance of shinning stars
Carved out lips
Like buds of joy
Spreading rosy hues
Chiseled features
Like a manequin in white marble
Poise and grandeur
Spell of black magic
Bountiful charm of benign arms
She stood there like a purple lily
Magnificent creation of almighty !
Labels: She walks in grandeur
प्यारा दोस्त
और दोस्ताना हो सबसे न्यारा
दिल से हो दिल को सहारा
तो क्युओं न हो इंतज़ार तुम्हारा
प्यार का है अटूट बंधन हमारा
तुम हो आसमान का सबसे सुंदर तारा
कुछ तो है इन् शोख आंखों में
कुछ तो यह लब कहे जातें हैं
न हमारी आँखें बंद होती हैं
और न ही वो सो पाते हैं
ख्यालों की दुनिया से जब वोह
सितारों की तरह मुस्कुराते हैं
यकीन माने दिल क्या
बस जान लिए जाते हैं
Labels: एक चमकता सितारा
खामोशी
पुकारिए तो कोई मुड़ के देखता भी नहीं....
यह शहर है चंद अनजानों का
जहाँ साया भी लगता बेमानी है
सिर्फ़ कुछ बदहवास आवाजें हैं
और चारो और अजीब सी वीरानी है
Labels: विराना
शोर
जब चीर के देखा तोह कतरा-ऐ-खून तक न था
सिर्फ़ एक तेरा नाम था और नूर-ऐ-जहाँ सा तेरा चेरा था
खावैशें सब दफन थी और तेरे आने का कोई समा न था
Labels: तेरा इंतज़ार
With Uu
Each and everyday is a born afresh
Whether it be for one moment,
One day or a million moments.
Being with you makes me
Feel anew and bright.
Being able to be just us.
With you we both create
A wealth of warmth Rising from our hearts.
A happy atmosphere of caring n love.
Each and everyday is a born anew.
I feel lucky and alive
In knowledge of U being around !!!
Labels: Be around
दोस्त
दोस्त बोला हमको और दुश्मनों से गिले शिकवे किए..
न मिली कभी फुर्सत उन्हें की मुर्ड कर हाल भी पुच लेते..
और हम युहीं बेखुदी में उनकी यादें ताज़ा किए
वोह दोस्त थे हमारे जिनको हम खुदा समझा किए
जब निकला जनाजा हमारा तो सब तमाशा देखा किए।
Labels: दोस्त या
यादें आपकी
कभी आप याद आओ हम्हे कभी याद आपको आए हम
दिल की चौखट पर घावों ने किया है बसेरा
कभी सहलाओं आप कभी मरहम लगाए हम
युहीं न मिलना हमसे जैसे मिलते हो आप किसी अजनबी से
कभी लगाओ गले हमको कभी पहनाये हार बाहों के हम
मेरे दिल पर आज भी हैं यादें उन मुलाकातों की
कभी आना आपका दहलीज पर मेरी कभी परदों से देखते थे हम
ए सनम न कटे है अब इंतज़ार की यह घरियाँ
यादों के फूलों से कैसे ज़िन्दगी गुजार ले हम
सफ़ेद चादर पे आंखें बिछाये बैठे सजदा किए हम
के मुआसिल अब आयें आप तो निकले खुशी से यह दम
Labels: इंतज़ार आपके आने का
मैं
मिलवा रहा हूँ
मैं मैं हूँ
या तुम्हारी याद हूँ
कोई अंगारा हूँ
या भुजती रख हूँ
कुछ खवाबों की तामिल हूँ
या कोई भुला भटका इतिहास हूँ
कुछ याद आया आपको
मैं आपके होने का एहसास हूँ
जिस गुशन को आप वीरान किए
मैं उन् फूलों की राख हूँ
कुछ उन्काहे सवालों का जवाब हूँ
और अन्गिन्नत सवालों की किताब हूँ !
Labels: कुछ खवाब
उनकी अदा
हर प्रहार का जवाब मुस्कुरा करा कर देने का
कोई हूनर बाकी था जो यह भी आजमाया हम पर
अपने खुदा से भी लड़ पाया है क्या कोई
आपके आगे हथियार डालने ही पड़ते हैं
कोई दिल में इतना गहरा उत्तर सकता है मालूम न था
एक चुलबुली सी ,जान से भी ज्यादा प्यारी सी
उस रब की बनायीं हुई एक मूरत है आप
जिसको सिर्फ प्यार करने और
आँखों पर बैठाये रखने को दिल चाहता है
इठलाती चंचल बलखाती मटकती, रुठती ,खिलखिलाती
हर बात में सिर्फ अपनी चलाती
कभी पास आती कभी दूर जा करा नखरे दिखाती
बहती नदी जैसी चपल चंचल निर्मल
जीवन का दिव्ये स्त्रोत्र वोह जगमगाती
पास हो तो आनंद ही आनंद और खुशियाँ ही खुशियाँ
दूर जाए तो जैसे दिल के हजारों टुकड़े कर जाती
संजौता में फिर बैठा उन् टुकडों को
जिसमे उस शोख कली की झलक मुस्कुराती
ऐसे ही नहीं वोह हमारी जान कहलाती
Labels: वेह शोख हसीना
A promise
Rising like insurmountable Tsunami and leveling out everything
Beginning a whole new creation and nurturing it till culmination
Promise you oh my lord... i ll be around with my whole being
My heart , mind and prayers
And will never let you down !
Labels: To my deity
A wish
Stinking rich and affluent
Powerful and happening
Would have put wealth of entire earth
On your benign feet
Nothing that I put my fingers on
Matches my feelings for you
All seems so puny and insignificant
i feel so constricted and limited
Its rare that you encounter someone in life
Who would outweigh all the possessions one may have
No matter what you do it always feel so small for that soul
It makes you realize boundlessness of ur feelings
and limited resources that you have to shape them up !!!
Labels: Overwhelmed by her personna