Threads of time...
Tuesday, August 26, 2008
यादें आपकी
आओ यादों के कुछ फूल सजा ले हम
कभी आप याद आओ हम्हे कभी याद आपको आए हम
दिल की चौखट पर घावों ने किया है बसेरा
कभी सहलाओं आप कभी मरहम लगाए हम
युहीं न मिलना हमसे जैसे मिलते हो आप किसी अजनबी से
कभी लगाओ गले हमको कभी पहनाये हार बाहों के हम
मेरे दिल पर आज भी हैं यादें उन मुलाकातों की
कभी आना आपका दहलीज पर मेरी कभी परदों से देखते थे हम
ए सनम न कटे है अब इंतज़ार की यह घरियाँ
यादों के फूलों से कैसे ज़िन्दगी गुजार ले हम
सफ़ेद चादर पे आंखें बिछाये बैठे सजदा किए हम
के मुआसिल अब आयें आप तो निकले खुशी से यह दम
कभी आप याद आओ हम्हे कभी याद आपको आए हम
दिल की चौखट पर घावों ने किया है बसेरा
कभी सहलाओं आप कभी मरहम लगाए हम
युहीं न मिलना हमसे जैसे मिलते हो आप किसी अजनबी से
कभी लगाओ गले हमको कभी पहनाये हार बाहों के हम
मेरे दिल पर आज भी हैं यादें उन मुलाकातों की
कभी आना आपका दहलीज पर मेरी कभी परदों से देखते थे हम
ए सनम न कटे है अब इंतज़ार की यह घरियाँ
यादों के फूलों से कैसे ज़िन्दगी गुजार ले हम
सफ़ेद चादर पे आंखें बिछाये बैठे सजदा किए हम
के मुआसिल अब आयें आप तो निकले खुशी से यह दम
Labels: इंतज़ार आपके आने का
posted by Nomade at 10:35 PM
1 Comments:
an emotional, poetic, sentimental and romantic poet you are. love to read your stuff.
Priti
Post a Comment
<< Home