Threads of time...
Tuesday, August 26, 2008
प्यारा दोस्त
जब दोस्त हो आप जैसा प्यारा
और दोस्ताना हो सबसे न्यारा
दिल से हो दिल को सहारा
तो क्युओं न हो इंतज़ार तुम्हारा
प्यार का है अटूट बंधन हमारा
तुम हो आसमान का सबसे सुंदर तारा
कुछ तो है इन् शोख आंखों में
कुछ तो यह लब कहे जातें हैं
न हमारी आँखें बंद होती हैं
और न ही वो सो पाते हैं
ख्यालों की दुनिया से जब वोह
सितारों की तरह मुस्कुराते हैं
यकीन माने दिल क्या
बस जान लिए जाते हैं
और दोस्ताना हो सबसे न्यारा
दिल से हो दिल को सहारा
तो क्युओं न हो इंतज़ार तुम्हारा
प्यार का है अटूट बंधन हमारा
तुम हो आसमान का सबसे सुंदर तारा
कुछ तो है इन् शोख आंखों में
कुछ तो यह लब कहे जातें हैं
न हमारी आँखें बंद होती हैं
और न ही वो सो पाते हैं
ख्यालों की दुनिया से जब वोह
सितारों की तरह मुस्कुराते हैं
यकीन माने दिल क्या
बस जान लिए जाते हैं
Labels: एक चमकता सितारा
posted by Nomade at 10:54 PM
1 Comments:
Meri dil me ek aahat unki hai.
Mere dil me ek gungunahat unki hi hai..
aanjaan hai wo is raaz se....
Ki hamari hansi mai ek mushkurahat unki bhi hai. :):)
Post a Comment
<< Home